TAO TE CHING |
क्या तुम दुनिया को बदलना चाहते हो? मुझे नही लगता
कि तुम ऐसा कुछ कर सकते हो। क्यूंकि दुनिया पवित्र है,
उसे बेहतर नही बनाया जा सकता। अगर तुम उससे छेड़
छाड़ करोगे, तो तुम उसकी सुंदरता को खराब कर दोगे।
हर काम का एक सही समय होता है।
एक समय होता है दूसरों से आगे निकलने का,
एक समय होता है दूसरों से पीछे रहने का।
एक समय होता है चलने का,
एक समय होता है रुकने का।
एक समय होता है energy को use करने का,
एक समय होता है energy को save करने का।
एक समय होता है safety का पीछा करने का,
और एक समय होता है खतरे मे जाने का।
एक master वो होता है...,
जो चीजों को वैसे देखता है जैसी वो असलियत मे है,
बिना उन्हे control करने की चाहा के। वो दुनिया को
अपनी मरज़ी से चलने देता है, और उसके मुताबिक
खुदको ढालता है।
- Lao Tzu
0 Comments